Rich Dad Poor Dad Hindi PDF Free | रिच डेड पुर डेड बुक की पीडीएफ यहां प्राप्त करे।

Rich Dad Poor Dad Hindi: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको रिच डेड पुर डेड नाम की हिंदी बुक की पीडीएफ फ्री में देने वाले है ताकि आप भी इस बुक को पढ़ सके और अपने जीवन में आगे बढ़ सके। इस बुक की पीडीएफ नीचे दी गई है वहां पर पूरी बुक की पीडीएफ है तो आप इसे आसानी से पढ़ सकते हो।

Telegram Channel : Rich Dad Poor Dad Hindi

Rich Dad Poor Dad Hindi

दुनिया भर में मशहूर और बेस्ट सेलर किताब रिच डैड पुअर डैड के बारे में बहुत सारे लोग ने सुन रखा होगा इस किताब के बारे में आमतौर पर कहा जाता है कि अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले इस किताब को पढ़ना चाहिए अमेरिकन बिजनेसमैन रोबोट कियोसाकी ने इस किताब को 25 साल पहले लिखा था लेकिन इसकी प्रासंगिकता आज भी उतनी ही है या और बढ़ गई है।

Rich Dad Poor Dad Hindi किताब कक्षा आठ में पढ़ने वाले छात्रों से लेकर एक शिक्षक बिजनेसमैन तथा उन सभी के लिए है जो अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं यहां पर्सनल फाइनेंस पर लिखी गई सर्वश्रेष्ठ किताब है यदि अपने पर्सनल फाइनेंस के बारे में अभी को सीखना शुरू कर दिया है तो यहां आपकी पहली किताब होनी चाहिए।

इसे पढ़े:- Think And Grow Rich Hindi Book Pdf Free || थिंक एंड ग्रो रिच हिंदी बुक

इस किताब की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि साल 1997 में लिखी गई यह किताब आज भी धुआंधार बिकती है 100 साल से ज्यादा देशों में 50 से अधिक भाषाओं में यह किताब छप चुकी है अब तक 4 करोड़ से ज्यादा इसकी प्रतियां बिक चुकी है।

इस किताब में क्यों साकी ने दो पीताओं के बारे में बात की है एक वह अपने खुद के पिता के बारे में और दूसरे एक अपने बेस्ट फ्रेंड के पिता के बारे में कियोसकी बताते हैं उनके पिता जी एचडी थे जो इस किताब में पुअर डैड है दूसरे उनके बेस्ट फ्रेंड के पिताजी एक बिजनेसमैन है जो इस किताब में रिच डैड है इस कहानी के जरिए कियोसकी अमीर बनने की सोच को आगे बढ़ता है

आईए जानते हैं किस किताब की पांच सिखाने वाली बातें जिसने लाखों लोगों की जिंदगीबदली है।

इसे पढ़े:- The Psychology Of Money Hindi PDF | ध साइकोलॉजी ऑफ मनी पीडीएफ को पढ़ें फ्री में

चुनौतियां से दूर नहीं भागना चाहिए

Rich Dad Poor Dad Hindi: क्यों सखि जो पहले सिख है यह है की चुनौतियों से दूर नहीं भागना चाहिए बल्कि उनके एक अवसर के रूप में देखना और बदलना चाहिए मिडिल क्लास फैमिली शुरू से ही अपने बच्चों को सिखाती है कि यह चीज हम अफोर्ड नहीं कर सकते वह चीज हम ऑफर नहीं कर सकते हैं लिहाजा बच्चन को बचपन से ही लगता है कि ऐसी बहुत सी चीज है जो उनकी पहुंच से दूर है वही रिच फैमिली में बच्चों को सिखाया जाता है कि अगर उनको महंगी चीज चाहिए तो वह उसे कैसे अफोर्ड कर सकते हैं

क्यों सारी की जो पहले सिख है वह है चुनौतियों से दूर नहीं भागना चाहिए बल्कि उन्हें एक अवसर के रूप में देखना चाहिए और बदलना चाहिए मिडिल क्लास फैमिली शुरू से ही अपने बच्चों को सिखाती है कि यह चीज हम अफोर्ड नहीं कर सकते हैं वह चीज हमको फूड नहीं कर सकते हैं लिहाजा बच्चों को बचपन से ही लगता है कि ऐसी बहुत सी चीजे है जो उनकी बहुत से दूर है वही रिच फैमिली में बच्चों को सिखाया जाता है कि अगर उनको महंगी चीज चाहिए तो उसे कैसे अफोर्ड कर सकते हैं

अगर आप खुद ही किसी चीज को बोलते हैं कि हम अफोर्ड नहीं कर सकते हैं तो आप इसकी संभावना खत्म कर देते हैं और उसके बारे में सोचना भी छोड़ देते वही जब आप जैसा सोचते हैं कि मैं इसे कैसे अफोर्ड करूं तो आपका दिमाग भी खुद को फोर्स करने लगेगा नए-नए रास्ते खोजने लगेगा लिहाजा आप खुद के लिए वेल्थ भी क्रिएट कर पाते हैं|

कमाने से ज्यादा नेटवर्क कितनी है यह जरूरी है

क्यों सारी बताते हैं उनके पिता भले ही एचडी थे लेकिन मंथ एंड में उनके पास ज्यादा पैसे नहीं बचते थे वहीं उनके दोस्त के पिता यानी रिच डैड हाई स्कूल तक पड़े थे लेकिन उनका सारा फोकस एसेट्स बनाने और इक्का कर करने पर होता था उसकी वह सारी जानकारी रखते थे।

जैसे मान लीजिए आप ₹100000 महीने कमाते हैं और ₹5000 बचाते हैं वही दूसरा 50000 कमाता है लेकिन वह विश्व से बचते हैंऔर एसेट्स बनता है लॉन्ग टर्म में 50000 कमाने वाले के पास वेल्थ ज्यादा होगा मतलब कमाने इतना जरूरी है बचत और उसे बचत से वेल्थ क्रिएट करना भी जरूरी है|

रिस्क लेना जरूरी है।

तीसरी बात यह किताब सिखाती है रिस्क लेना जरूरी है मिडिल क्लास फैमिली में बच्चों को रिस्क लेने में हमेशा हतोत्साहित किया जाता है अगर बात पैसे की है तब तो बोला जाता है बिल्कुल रिस्क ना ले क्यों सके कहते हैं अगर आपको अमीर बनना है तो रिस्क लेना सीख लेना चाहिए अगर आप वेल्थ क्रिएट करना चाहते हैं तो कैलकुलेटेड रिस्क लेना चाहिए धीरे-धीरे आप रिस्क मैनेजमेंट सीख जाते हैं

मिडिल क्लास नुकसान जलने की क्षमता कम होती है जबकि अमीर लोग घटा भी झेल सकते हैं अमीर लोग रिस्क लेकर गलतियां करते हैं और सीख लेते हैं फिर उन गलतियों को दोहराते नहीं है।

Share with yours friends

Leave a Comment